सागर-राम महायज्ञ की तैयारियां शुरू, 51 कुंडीय महायज्ञ के पहले निकाली शोभायात्रा

 

कलशयात्रा में झूमे श्रद्धालु
आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां

सागर-राम महायज्ञ की तैयारियां शुरू, 51 कुंडीय महायज्ञ के पहले निकाली शोभायात्रा

खुरई के जेल रोड पर लवकुश चौराहा से कलश यात्रा निकाली गई। नवनिर्मित मंदिर में भगवान लव-कुश और जानकी मैया की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दौरान 51 कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ और संगीतमय श्री राम कथा भी होगी। इसके पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाए। जगह—जगह आतिशबाजी भी गई। जानकारी के मुताबिक खुरई के जेल रोड पर लवकुश चौराहा के पास स्थित मंदिर में आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन के पहले मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर हिस्सा लिया। कलश यात्रा नगर के पुराने जनपद चौराहा, पुराने हनुमान मंदिर, पुरानी अस्पताल, तलैया मंदिर से होकर मंदिर में ही कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा ने करीब 6 घंटे में 4 किमी तक नगर में भ्रमण किया। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए कुशवाहा समाज के लोग मौजूद थे। कलश यात्रा में खुले ट्राले में भगवान शिव पार्वती और राधा कृष्ण का रूप धारण कर कलाकार भजनों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। इसके अलावा अखाड़ों पर लोगों ने कई करतब दिखाए। घोड़े पर कई लोग भगवान का रूप धारण करके चल रहे थे। डीजे पर भी युवा जमकर थिरकते हुए नजर आए। कलश यात्रा में शामिल युवतियों ने नृत्य और डांडिया भी किया। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 51 कुंडात्मक यज्ञ 23 से 29 फरवरी तक संपन्न कराया जाएगा। दोपहर 2 बजे से कथा और 1 मार्च को भंडारे के साथ कार्यक्रम का


By - sagar tv news
25-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.