सागर-जेल में बंद साथी से मिलकर लौट रहे युवक से घटना, पुलिस ने किया मामला दर्ज

 

सागर के खुरई क्षेत्र में जेल रोड पर पानी की टंकी के पास हवाई फायर होने की घटना सामने आई है। यहां पर जेल में बंद कैदी से मिलकर लौट रहे युवक और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पुरानी बुराई के चलते आधा दर्जन लोगों ने रास्ता रोका और कट्टे से फायर किए। किसी तरह युवक की जान बच सकी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है

 

कि गांधी वार्ड बीना निवासी साहिल पिता स्माइल खान अपने दोस्त शैलू यादव निवासी बीना से खुरई जेल में मिलकर लौट रहा था। साहिल के साथ बाइक पर मेघना खटीक निवासी बीना एवं अर्जुन ठाकुर निवासी हिरनछिपा बैठे थे।  जैसे ही बाइक जेल रोड पर पानी की टंकी के पास पहुंची तो रोहित अहिरवार, अभिषेक अहिरवार और एक नाबालिग लड़का बाइक लिए खड़े थे और दूसरी बाइक पर तीन अन्य युवक भी थे।

 

इनमें से रोहित उर्फ पारले अहिरवार ने जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया। साहिल ने गाड़ी लहराकर खुद को बचाया। इस दौरान गोली बाजू से निकल गई। एक ने पाइप फेंककर मारा जो बाइक में लगा। इसके बाद बाइक से पीछा कर फिर रोकने की कोशिश की। किसी तरह बचकर तीनों खुरई थाने पहुंचे और आपबीती सुनाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब है कि फरियादी पर भी पूर्व में कई मामले दर्ज हैं। वह भी कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा है।


By - sagar tv news
17-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.