Sagar-बोर्ड परीक्षा में पकड़े मुन्ना भाई, स्कूल में धड़ल्ले से चल रही थी नकल, उड़न दस्ता पहुंचने ही...

 

सागर में बोर्ड परीक्षा में कक्षा-12वीं के पेपर देते हुए बिलहरा स्कूल से दो मुन्ना भाई पकड़े गए हैं यह दोनों ही दूसरे छात्रों की जगह पेपर दे रहे थे इसी स्कूल से यहां से 7 नकलची भी पकड़े गए हैं। उनके नकल प्रकरण बनाए गए हैं। इससे पता चलता है कि यहां बड़े पैमाने पर नकल चल रही थी।

 

 

पकड़े गए एक मुन्ना भाई की पहचान शाहगढ़ निवासी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान गैरतगंज, रायसेन निवासी के रूप में हुई है। सागर में यह पहला मौका है, जब स्कूल शिक्षा विभाग की बोर्ड परीक्षा में दूसरों की जगह नकल करते मुन्ना भाइयों को पकड़ा गया है।

 

 

 

स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. मनीष वर्मा ने टीम के साथ औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें पकड़ा है। इसके बाद उन्हें बिलहरा चौकी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में एक मुन्ना भाई नाबालिग निकला, जबकि दूसरा भूपेंद्र यादव निवासी गैरतगंज 20 साल का है।

 

 

 

दोनों ने ही बताया है कि बिलहरा के ही प्राइवेट स्कूल उदयभान मैमोरियल के संचालक ने 5-5 हजार रुपए में उन्हें पेपर देने के लिए सौदा तय किया था। जिन विद्यार्थियों का वे पेपर देने आए थे, उनमें से एक प्राइवेट स्कूल संचालक का बेटा ही है। फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471, 120बी के साथ ही मध्यप्रदेश परीक्षा अधिनियम 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए मुन्ना भाइयों के बयान के आधार पर अब स्कूल संचालक की भी तलाश की जा रही है।


By - sagar tv news
13-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.