Sagar-भाजपा पार्षद और गार्डन संचालक में वि-वाद, बं-दू-क देखते ही वार्ड वासियों के साथ पहुंचे थाने

 

सागर शहर के तिली वार्ड में पानी की बोरिंग को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसमें भाजपा के वार्ड पार्षद मनोज चौरसिया ने मलैया गार्डन की संचालक विनय मलैया पर जान से मारने के आरोप लगाए हैं, विवाद के बाद भाजपा पार्षद मनोज चौरसिया वार्ड वासियों के साथ सिविल लाइन थाने थाने पहुंचे पुलिस ने आवेदन पर धारा 294 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है

 

 


पार्षद ने इस मामले में गार्डन संचालक के बेटे पर भी पिस्टल दिखा कर डराने के गंभीर आरोप लगाए हैं मनोज और वार्डवासियो ने बताया कि सड़क किनारे पिछले 30 साल से बोरिंग है तिली वार्ड, शिवाजी नगर और बाघराज के लोग यहीं से पानी पीकर बढ़े हुए हैं लेकिन अब विनय मलैया इसको बंद करवाना चाहते हैं. अगर यह ट्यूबेल बंद हो गया तो कहा जाएंगे,

 

 

तीन वार्ड के लोग पानी के लिए परेशान होंगे, वार्ड वासियों के बुलाने पर में पहुंचा था स्मार्ट सिटी के साथ यहां चैंबर बनवाना चाह रहे हैं, लेकिन लेकिन वहा खड़े विनय मलैया गाली गलौज करने लगे, धमकी दी

 

 


वही विनय मलैया ने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाएं है वह गलत है, निगम का कहना है कि टाटा की लाईन डलने से बोर की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए उसे बंद कराना चाहता हूं यह मेरी ही जमीन पर बना है. लेकिन कुछ लोग जबरदस्ती चैंबर बनवाना चाह रहे हैं।


By - sagar tv news
11-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.