Sagar-तकिया है या जादू... सिर रखते ही आ जाएगी नींद, माइग्रेन तनाव भी होगा दूर

 

कचरे से बना जादुई तकिया
तनाव थकान करेगा दूर


Sagar-तकिया है या जादू... सिर रखते ही आ जाएगी नींद, माइग्रेन तनाव भी होगा दूर


सागर के एक किसान ने गजब का तकिया बनाया है, जिसे सिरहाने रखते ही नींद आ जायेगी, साथ ही इससे माइग्रेन, तनाव, थकान को भी दूर करेगा, वहीं किसान एक एकड़ की जगह से 50 हजार तक की कमाई भी कर सकता है। हल्दी की सूखी पत्तियों से इस एंटीबायोटिक तरीके से तैयार किया गया है,
औषधीय गुणों से भरपूर इस तकिया में मंद एसेंशियल ख़ुशबू भी होती है, जिससे त्वचा संबंधित रोगो में लाभ होता है. और यह आपको बेक्टीरिया वायरस जैसी समस्याओं से भी दूर रखता है. सागर के प्राकृतिक जैविक कृषि विशेषज्ञ आकाश चौरसिया ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कचरा प्रबंधन से यह प्रोडक्ट तैयार किया है। आकाश बताते है कि सभी खर्चो को मिलाकर इसकी क़ीमत 500 रू रखी है . इनकी डिमांड मुंबई दिल्ली हैदराबाद में काफी अधिक है एक एकड़ के पत्तो से लगभग 200 तकिए आराम से बनते है. जोकि आय के रूप में लगभग एक लाख रू के होते है. सभी खर्चो को निकाल दे तो लगभग 60000 रू प्रति एकड़ शुद्ध लाभ होता है.


By - sagar tv news
09-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.