सागर-स्मार्ट सिटी बनाने निकले थे लीपा पोती करने में लग गए !

 

स्मार्ट सिटी बनाने निकले थे
लीपा पोती करने में लग गए !


सागर-स्मार्ट सिटी बनाने निकले थे लीपा पोती करने में लग गए !


सागर में स्मार्ट सिटी के तहत पीली कोठी से डिंपल पेट्रोल पंप तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है, काम पूरा होने से पहले ही जगह-जगह से इसमें परते उखड़ने लगी है, गुणवत्ता को देख कलेक्टर ने खुदाई कर दोबारा सड़क बनाने के आदेश दिए, लेकिन इसके बाद आगे पाठ और पीछे सपाट वाली स्थिति देखने को मिल रही है जिस हिस्से को खुदवा कर दूसरी बार रोड बनाई गई है अब उसके आगे का हिस्सा छिलने लगा है, वहीं जब इस सड़क का निर्माण किया जा रहा था तो इसकी गुणवत्ता को परखने के लिए जनप्रतिनिधि स्मार्ट सिटी के अधिकारी और इंजीनियरों ने भी दौरा किया बावजूद गुणवत्ता को ताक पर रखकर ठेकेदार ने सड़क को बना दिया और अब हालात आपके सामने है वहीं इस संबंध में कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि रोड निर्माण के बाद एक समय अवधि होती है कि उस समय में आवागमन नहीं होना चाहिए लेकिन निर्माण के बाद अब आगमन शुरू हो गया जिसकी वजह से सड़क छिल गई है, ट्रैफिक को रोकना ठेकेदार का काम था और यह उसी की गलती है इसलिए संबंधित ठेकेदार से दोबारा सड़क बनवाई गई है ।
यह 1450 मीटर लंबी सड़क है जिसमें इतनी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं तो लंबी सड़क और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में किस तरह का काम हो रहा होगा आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं


By - sagar tv news
02-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.