सागर-कैसे जिएंगे गरीब। सेल्समैन 9 माह से नहीं बांट रहा राशन। अधिकारियों ने आंखें मूंदी।

 

सेल्समैन डकार रहा राशन
9 माह से भटक रहे गरीब

सागर-कैसे जिएंगे गरीब। सेल्समैन 9 माह से नहीं बांट रहा राशन। अधिकारियों ने आंखें मूंदी।


सरकारी की राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। गरीबों को दो वक्त की रोटी नसीब कराने सरकार फ्री राशन बांट रही है लेकिन यह गरीबों के मुंह तक पहुंचने के पहले ही गायब हो जाता है। सागर जिले के राहतगढ़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसमें राशन विक्रेता ने मनमानी करते हुए 9 महीने से राशन बांटना बंद कर दिया है। इतने समय से राशन न बंटने के बाद भी जिम्मेदार आंखें बंद किए बैठे हैं। परेशान ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार से राशन दिलाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रजवांस के ग्राम गढा के निवासी तहसील पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि हमारे गांव में 9 माह से एक भी परिवार को राशन नहीं दिया गया है। सहायक सेल्समैन शरद रैकवार गांव के लोगों की खाद्यान पर्ची अपने कब्जे में किए हुए हैं। कई बार वह राशन मशीन पर अंगूठा लगवा लेता है और पर्ची जमा करके राशन न देकर कहता है कि सरवर चले गए हैं। बाद स्टॉक ना होने का बहाना बनाता है। लोगों का कहना है कि सेल्समैन राशन कालाबाजारी करता है। ग्रामीणों ने मांग कि है राशन सहायक विक्रेता शरद रैकवार पर एफआईआर दर्ज हमारा रा​शन दिलाया जाए।


By - sagar tv news
30-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.