सागर-शिवसैनिकों ने कुलपति निवास पर प्रदर्शन कर लगाए नारे। सौंपा ज्ञापन।

 

कुलपति का क्यों हो रहा विरोध ?
जानिए विरोध की क्या है वजह


सागर-शिवसैनिकों ने कुलपति निवास पर प्रदर्शन कर लगाए नारे। सौंपा ज्ञापन।

डॉ सर हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय की नियुक्ति का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। उप कुलसचिव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को शिवसैनिकों ने सिविल लाईन स्थित कुलपति निवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पु​तला जलाया। शिवसैनिक कालीचरण चौराहे से रैली के रूप में कुलपति निवास पहुंचे जहां उप कुल सचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय की नियुक्ति की जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सिविल लाईन पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि सागर विश्वविद्यालय में उप कुल सचिव के पद पर अपात्र की नियुक्ति की जांच की मांग शहर के कई संगठन करते आ रहे हैं। शिवसेना संगठन ने भी पूर्व में कुलपति को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति की जांच की मांग की थी।

 

लेकिन कुलपति महोदया का संरक्षण प्राप्त होने के कारण अभी तक न ही जांच कमेटी गठित हुई न ही सत्यप्रकाश उपाध्याय को मूल पदों से बर्खास्त किया गयां। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि पूर्व में भी कुलपति महोदया ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को लेकर सागर के हिन्दूओं की भावनाओं को आहत किया था। इसी तरह राम नवमी पर राष्ट्रीय अवकाश होने पर भी विश्वविद्यालय में अवकाश नहीं रखा गया था। वहीं एक विशेष धर्म पर मेहरबान कुलपति महोदया ने कक्षाओं में भी नमाज पढ़ने की खुली छूट दी थी। कुलपति महोदया यदि उप कुलसचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय की नियुक्ति की जांच के आदेश व कमेटी गठित नहीं करती तो शिवसैनिक मोर्चा बंदी करेंगे। पुतला दहन में जिला प्रभारी विकास सिंह, हरवंश गिरी गोस्वामी, शंशाक रावत सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।


By - sagartvnews
19-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.