सागर-70 हजार के ईनामी को पुलिस ने दबोचा, डेढ़ साल से दे रहा था चकमा

 

सागर-70 हजार के ईनामी को पुलिस ने दबोचा, डेढ़ साल से दे रहा था चकमा


20 साल की उम्र, 10 से ज्यादा गंभीर मामले, 18 महीने से फरार, 70 हजार के इनामि गैंगस्टर को आखिरकार सागर पुलिस ने दबोच लिया है, इस बदमाश को पकड़ने के लिए आईजी के द्वारा स्पेशल टीम बनाई गई थी, जिसका नेतृत्व प्रोविजनल आईपीएस नरेंद्र रावत ने किया, आईपीएस नरेंद्र रावत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आएगी सर के द्वारा विशेष अभियान चलाकर फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया इसी क्रम में उन्होंने मोती नगर थाना क्षेत्र में 8 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम देने वाले वासु अहिरवार को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाए थे साइबर सेल को एक्टिव किया था लोकेशन मिलते ही गढ़ पहरा की पहाड़ियों पर पहुंचे जहां घेराबंदी कर उसे दबोचा है अब रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेंगे,
बसु अहिरवार पर सागर पुलिस ने 60000 और इंदौर पुलिस में 10000 का इनाम घोषित किया था उसे पर धारा 302, 307 364, 394 ,270, 389 जैसे करीब एक दर्जन रंगीन मामले दर्ज हैं वह पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था


पुलिस ने बताया कि आरोपी वासु युवाओं में अपना वर्चस्व बनाने और समाज में अपना भय स्थापित करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था वह कुछ युवाओं को भी अपने से जुड़े हुए था पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस को उम्मीद है करीब 8 से 10 लोग हैं जो उसकी मदद करते थे


By - sagartvnews
18-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.