सागर-जन्मदिन मना कर लौट रहा युवक अब कभी घर नहीं पहुंचेगा !

 

नया साल शुरू हुए 2 दिन भी नहीं बीते की दो परिवारों में बुरी खबर पहुंच गई, नए साल की खुशियां मातम बदल गई, घटना सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र की है जहां दो बाईकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक चालक काल के गाल में समा गए, वहीं इन पर सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया

 

दरअसल खुरई शहरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाईपास चौराहे के पास कोहरे की वजह से यह बाइक चालक आपस में टकरा गए थे जिसमें विदिशा के गौड़खेड़ी निवासी राजेश कुशवाहा अपनी बाइक से खुरई से गांव जा रहा था सामने से आ रहे खुरई निवासी गोविंद अहिरवार विदिशा से लौट रहे थे

 

राजेश कुशवाहा के भाई मुकेश कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी बेटी का इलाज कराकर बीती रात सिविल अस्पताल खुरई से अपने गांव लौट रहे थे। परिवार की चार बाइक से सभी अलग-अलग आगे पीछे चल रहे थे, उसका भाई राजेश कुशवाहा सिंगल बाइक पर था कि सामने से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी।

 

उन्होंने बताया कि उसका भाई खेती किसानी का काम करता था। गोविंद अहिरवार के साथ बाइक पर बैठे घायल रोशन अहिरवार ने बताया कि हम लोग बाइक पर चारों लोग एक रिश्तेदार का जन्मदिन  मनाने के लिए विदिशा जिले के पठारी थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव गए हुए थे। जन्मदिन मनाकर रात को ही वापस खुरई आ रहे थे कि कोहरा बहुत ज्यादा था और सामने से कुछ भी दिख नहीं रहा था कि सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 
 

By - sagar tv news
03-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.