सागर— हरसिद्धि मां के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बच्चों ने मनाया नया साल

 

सोमवार को जगह—जगह नववर्ष 2024 का जश्न मनाया गया। कहीं पार्टियां मनाईं गईं तो कहीं भक्तों ने भगवान के दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली की मनोकामनाएं मांगी। शहर के प्रसिद्ध बाघराज मंदिर में नए साल पर उमड़ी भीड़ से मेला जैसा आयोजन नजर आया। महिला श्रद्धालुओं ने विधि—विधान से पूजा—अर्चना कर अपने और अपने परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

 

संगीत प्रेमियों ने बुंदेलखंडी भक्तें गाकर माता को मनाया। सभी ने प्रसाद बांटकर एक—दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इसी तरह भूतेश्वर मंदिर, खुरई रोड स्थित बड़े शंकर जी, बालाजी मंदिर, पहलवान बब्बा मंदिर, चकराघाट मंदिर, बरियाघाट के मंदिरों पर खासी भीड़ दिखाई दी। इन स्थानों पर लोग दाल—बाटियां बनाकर परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं। बच्चों को लगातार चार दिन की छुट्टियां मिलने से भी काफी भीड़ दिखाई दी। लोग बच्चों एवं परिवार समेत पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचे और नए साल के जश्न का लुत्फ उठाया।

 
 

By - sagar tv news
02-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.