कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन मध्यप्रदेश ने सौंपा सांसद को ज्ञापन

 
 
 

सागर -  सांसद कार्यालय में कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन मध्यप्रदेश जिला इकाई सागर के प्रमुख रामकुमार साहू के नेतृत्व में कोविड-19 के अंतर्गत कार्यरत समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को संविदा में संविलियन किए जाने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा ।

 

संगठन द्वारा बताया गया कि हम सब स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड-19 महामारी की रोकथाम,नियंत्रण एवं उपचार हेतु पूरे मध्यप्रदेश में विगत छह महीनों से लगातार अस्थाई पदों पर पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर  कोविड-19 संदिग्ध  एवं पॉजिटिव मरीजों के सीधे संपर्क में रहते हुए इलाज कर रहे हैं ।

यदि कोविड-19  से संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को संविदा में संविलियन कर दिया जाए तो कोविड-19 में स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी हो जाएंगी ।

सांसद सिंह ने स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि मंडल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर रामकुमार साहू, अभिनव सागर विश्वकर्मा, सरिता यादव, रश्मि पवार, श्वेता दादर, शैलेंद्र अवस्थी, शैलेंद्र शुक्ला, मंजू कोरी, पंकज मिश्रा, निकेश कश्यप, रश्मि अहिरवार, इंदिरा विश्वकर्मा, बृजेश साहू, श्रद्धा प्रजापति, वर्षा लोडकर, जयकुमार, अनीता तिवारी सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे ।

 

 

 
 

 


By - कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन मध्यप्रदेश ने
23-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.