सागर-दो माह पूर्व विसर्जित मूर्ति तालाब से निकली देवी की इस तरह देखिये पूरी खबर

 

 

सागर जिले अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बिलहरा ग्राम से टडा की ओर जाने वाले प्रधानमंत्री मार्ग के बीच भोहारा नवलपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले मदनी तालाब जो खरखरी मोहासा ग्राम पंचायत देवरी विधानसभा के मध्य पड़ता है यहां पर एक अचंभित करने वाला वाक्या आया दो माह पूर्व नवरात्रि समाप्त हुए समय बीत चुका है इस तालाब में क्षेत्र से लगभग 250 तकरीबन मूर्तियां जो मिट्टी और पी ओ पी से तैयार की गई थी।

विसर्जित हुई थी जिनका ढांचा अभी भी तालाब के किनारे पर मौजूद है परंतु यह एकमात्र मूर्ति ऐसी है जो अभी भी कलाकार द्वारा तैयार किए गए स्वरूप में है यहां पर मौजूद ग्रामीण जनों से जानकारी लेने पर मालूम पड़ा की सुबह शेयर करने के लिए इस मार्ग पर 10 वर्ष तकरीबन 3 बच्चे घूमने के लिए आए थे जो घूमते घूमते तालाब में नहाने के लिए पहुंचे उन्होंने वहां पहुंचकर तालाब के अंदर गोता लगाया तो उनमें से एक बच्चे के शरीर से मूर्ति टकराई जिसे उसने अंदर घुसकर देखा तो देवी मां की स्पष्ट मूर्ति दिखाई दी।

जिसे उन् तीनों बच्चों ने किनारे लाकर खड़ा कर दिया और वह यह सूचना देने के लिए ग्राम पहुंचे जिसे उन्होंने लोगों को बतलाया तो लोगों ने तालाब जाकर मूर्ति के पूर्व की तरह स्वरूप को देखकर इसे चमत्कार समझ उस मूर्ति को तालाब किनारे से निकालकर सूखे स्थान पर ले जाना उचित समझा परंतु मूर्ति तकरीबन 14 लोगों ग्रामीणों पूर्व सरपंच उत्तम सिंह ठाकुर एवं राजेश रैकवार के बताएं अनुसार वहां से बिल्कुल नहीं हिल पाई यह बाद संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के अलावा एरिया में फैल चुकी है

अब यहां पर मूर्ति के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे हैं यहाँ लोगों से जाकर बात की गई तो मूर्ति के बाहर आने से लेकर यहां पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं से जानकारी ली सुनिए क्या बोले लोग


By - sagartvnews
11-Dec-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.