बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से 10 लाख रूपये की डिमांड और फिर

 

 

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लॉरेन्स बिश्नाषई गैंग के नाम से ईमेल के माध्यम से हत्या करने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की फिरौती मागने बाले आऱोपी को छतरपुर पुलिस द्वारा पटना बिहार से गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने इसकी फोटो भी जारी की है। जानकारी के अनुसार घटना 19 अक्टूबर 2023 की है। जिसमे बागेश्वनर धाम की अधिक्रत ईमेल आईडी पर मेल के माध्य्म से बागेश्वरर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अज्ञात आरोपी के द्वारा लॉरेन्स बिश्नायई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देकर एक दिन का समय दिया गया था तथा जान बचाने के लिये आरोपी के द्वारा बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से 10 लाख रूपये की माँग की गई थी। जिसकी सूचना जिले के बमीठा थाने में 20 अक्टूबर 2023 को दी गई थी। और मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 387,507 के तहत FIR दर्ज करते हुए आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे और एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के नेत़त्व विशेष जांच दल गठित किया गया था और जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कोई जवाब नहीं दिया तो अज्ञात आरोपी द्वारा पुनः 22 अक्टूबर को धमकी भरा ईमेल किया गया जिसमे टाईम खत्म होने की धमकी दी गई। जिस पर छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा साईबर सेल के माध्ययम से प्रादेशिक नोडल ऐजेसी को आवश्यरक पत्राचार कर अनुसंधान अभिकरण के माध्यिम से छतरपुर पुलिस के इतिहास मे प्रथम बार इंटरपोल की सहायता से स्विरटजरलैण्डध की ऐेजेसियो से जानकारी प्राप्त कर इंटरनेट व अन्य साक्ष को एक दूसरे से जोडकर आरोपी शंकरडीह जिला नालंदा बिहार निवासी की पहचान कर एक योग्य एवं अनुभवी पुलिस दल भेजकर आरोपी को आज दिनांक 9 दिसंबर को हिरासत मे लिया गया एवं घटना मे प्रयुक्त मोबाईलो को बरामद कर सुरक्षित किया गया , आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर पूछतांछ कर मेमोरेण्डटम लेख कर जप्ती एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई।


By - sagartvnews
10-Dec-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.