Nirmala Sapre बनी Sagar जिले की एक मात्र महिला और Congress विधायक

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में आये बंपर नतीजों के बाद कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी के समाने मजबूत विपक्ष के रूप में खुद को साबित करने की चुनौती है। सागर जिले की 8 विधानसभा सीटों में से 7 पर बीजेपी जीती है जबकि मात्र एक सीट बीना विधानसभा कांग्रेस की निर्मला सप्रे ने जीत हासिल की।  निर्मला सप्रे सागर जिले में विपक्ष की आवाज़ बनकर अब विधानसभा के पटल पर अपनी बात रखेगी।

 

अब बात करे कांग्रेस की बीना विधानसभा सीट से जीती हुई प्रत्याशी निर्मला सप्रे की जीत के क्या मायने हो सकते है तो साल 2003 के विधानसभा चुनाव में भी कुछ इसी तरह जिले में कांग्रेस का एक तरह से सूपड़ा साफ़ हो गया था।  सिर्फ एक सीट कांग्रेस जीत पायी थी।  ये सीट सुरखी विधानसभा थी जहाँ पर कांग्रेस जीत पायी थी। उस वक़्त सागर जिले में गोविन्द राजपूत कांग्रेस के एक मात्र विधायक थे। जो चुनकर आये थे। इस चुनाव के बाद गोविन्द सिंह राजपूत सागर जिले में एक ऐसे नेता तौर पर उभरे जिसके बाद पार्टी और जिले में उनका कद बढ़ता ही गया।  तो क्या अब निर्मला सप्रे के सामने भी वही मौका है। जहाँ वो न सिर्फ विपक्ष की आवाज़ बनेगी बल्कि इन 5 सालो में एक बड़ी कांग्रेस नेता के तौर पर खुद को साबित करना चाहेगी।


By - sagar tv news
05-Dec-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.