CM के हेलीपैड पर बड़ी लापरवाही आई सामने चुनावी सभा करने पहुंचे थे शिवराज

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा और सेंधवा विधानसभा के ग्राम चाचरिया में की सभा पानसेमल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी श्याम बर्डे और सेंधवा विधानसभा प्रत्याशी अंतरसिंह आर्य के पक्ष में करी चुनावी सभा,कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर कसा तंज,बोले कांग्रेस आई तो न लड़की रहेगी न बहना वही हेलिपैड पर हुई चूक

 

 

बड़वानी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान पानसेमल विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की होने वाली सभा में हुई चूक जब मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड होने वाला था

 

 

इस वक्त हेलीपैड पर लगे बैरिकेड नीचे गिर गए वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी नीचे गिर गया घनी मत यह रही की कोई बड़ा हताहत नहीं हुई लेकिन लापरवाही तो है खैर यह जांच का विषय है फिर सीएम सभा स्थल पहुँचे जहाँ भाजपा मंडल के पदाधिकारी ने सीएम का तीर कमान देकर स्वागत किया सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने अपनी लाडली बहन की तारीफ करी वहीं कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा सीएम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह कहते हैं

 

 

 

कि भाजपा के पांच पांडव चुनाव लड़ रहे मतलब उन्होंने मान लिया कि वह कौरव है महाभारत में एक घृतराष्ट्र थे जो पुत्र के प्रेम में अंधे हो गए थे लेकिन मध्य प्रदेश में दो घृतराष्ट्र है एक कमलनाथ जी एक दिग्विजय सिंह जी दोनों अपने बेटे को स्थापित करने में लगे हैं लेकिन मेरे प्रदेश के करोड़ों बेटा बेटी है उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार अगर ए तो सारी योजनाएं बंद हो जाएगी ना लाडली रहेगी ना

 

 

 

 

बहाना रहेगी चुनाव आयोग में मेरी शिकायत की है की मामा चुपके से पैसा डाल देगा मैं डंके की चोट पर कहता हूं चुपके से क्यों डालूं सामने से डालूंगा मेरे रहते हुए दुनिया की कोई भी ताकत पैसे बंद नहीं कर सकती वही पानसेमल से सीधे सेंधवा विधानसभा के ग्राम चाचरिया पहुँचे शिवराज सिंह चौहान वहा अंतरसिंह आर्य के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदा का पानी सेंधवा विधानसभा में आएगा सेंधवा विधानसभा में 10 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे वहीं बिजली बिल को लेकर कहा कि सिर्फ ₹100 में बिजली मिलेगी बाकी पैसा मामा भरेगा किसानों को अब कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी बल्कि सीधा पैसा खातों में ट्रांसफर किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि अगले 5 साल सरकार बनी तो प्रत्येक परिवार में एक रोजगार शुरू करेंगे यह संकल्प है


By - sagar tv news
09-Nov-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.