कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के घर हुई छापा मार करवाई क्या कुछ निकला देखिए

 

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के घर हुई छापा मार करवाई क्या कुछ निकला देखिए

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के
घर हुई छापा मार करवाई

टीकमगढ़ में काग्रेस के पूव मंत्री एवं वतमान विधानसभा प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह बुंदेला के घर सुवह सुवह असम के गुवाहाटी कोट निदेशन में सीआईडी इंस्पेक्टर के साथ चार सदस्य दल ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ छापा मार कार्रवाई की ।

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में विधानसभा के कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्यासी यादवेन्द्र सिंह बुंदेला के घर आज सुबह असम पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर छापामार कार्यवाही की गई, टीकमगढ़ पुलिस का कहना रहा असम में 2022 में दर्ज हुऐ मामले में पॉच लोगो में से एक आरोपी टीकमगढ़ के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह के बेटे शाश्वत सिंह बुन्देला है जिस पर गुवाहाटी न्यायालय के आदेश पर सर्चिंग करने के लिए गुवाहाटी से सीआईडी इंस्पेक्टर उत्तम डोले के साथ चार सदस्य दल टीकमगढ़ पहुंच और उन्होंने सुबह 7:00 से यादवेंद्र सिंह के घर स्थानीय पुलिस की मदद से छापामार कार्यवाही शुरू की और दस्तावेजों को खंगाले एवं पूछताछ और सर्चिंग की, कार्यवाही सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक चली ।शाश्वत सिंह बुंदेला का मोबाइल फोन सिम सहित, पैन कार्ड ,आधार कार्ड समेत दस्तावेजों को जप्ति बना कर साथ ले गये ।
कांग्रेस की यादवेंद्र सिंह के घर छापा की कार्यवाही सुनकर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता वहां पहुंच गई और केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छापा मार कार्यवाही के दौरान यादवेंद्र सिंह के घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर के रखा था और पांच थानो के टी आई सहित आर आई ,एस डी ओ पी,महिला पुलिस तैनात थी।

उत्तम डोले , सीआईडी इंस्पेक्टर गुवाहाटी असम ने बतया की केस नम्बर 16/2023 ,धारा 120 बी /255,256,257,259,260,206,406,417,419,420, 463,465,466,468,471, 472,475 सहित बिभिन्न धारा में पॉच आरोपी के नाम मामला दर्ज हुआ है । मामला असम में ओटोनुमस कम्पनी को कोनटेक देने के लिऐ कम्पनी से 63 करोड 59 लाख 88 हजार रूपेय लेकर चिटिग्र की ( फ्रॉड )किया है । शिकायतकर्ता दिल्ली के साबरवाल ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने की थी ।
आनंद राज, टी आई कोतवाली पुलिस टीकमगढ़।
बाइट डिटेल - खुद भाई टी आनंदराज ने कहा है कि असम के ग्वालियर न्यायालय के आदेश पर चार दस्ती से चार सदस्य टीम या सच के लिए आई है इसके लिए पूछताछ की जा रही है।

टीकमगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि यह आज जो कार्यवाही की जा रही है उस से हामरा कोई लेना-देना नहीं है, हम आज तक असम नही गए हैं यह राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कार्रवाई की जा रही है


By - sagartvnews
20-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.