सागर- शासन ने डैम बनाने जमीन ले ली, लेकिन न कहीं जमीन दी न ही मुआवजा दिया

 

सागर जिले के राहतगढ़ में माड़िया डेम डूब प्रभावित क्षेत्र के कोटवारों ने ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया है, जिसमे बताया गया कि, बीना बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बनाये जा रहे बांध में परासरी कला, हूराकुटगुआ, हिनोतिया कला, चंदनहारी, मांनकी सलैया, सगोनी उमरिया, महूना गुर्जर, ढेकरी, परासरी खुर्द, गवरी आदि ग्रामों के ग्राम कोटवारों की सेवा भूमि का संपूर्ण रकवा या आंशिक भूमि डूब क्षेत्र में आने से शासन ने भूमि अधिकृत कर ली है,

 

 

जिससे कोटवारों के जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई, डूब क्षेत्र में जाने बाली सेवा भूमि के एवज में ना तो कही भूमि दी जा रही है ना ही मुआवजा दिया जा रहा, और ना ही अभी तक कोई आश्वाशन दिया गया है, वे लोग मात्र 400 रूपये के मासिक वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहे है,

 

 

 

ऐसे में सेवा भूमि का अधिग्रहण करने से भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है, शासन द्वारा दी गई सेवा भूमि ही परिवार को पालने का एक मात्र माध्यम था, साथ ही इस ज्ञापन में कोटवारों ने बैतूल जिले का भी हवाला दिया है जिसमे वहाँ पर कोटवारों को जमीन के बदले मुआवजा दिया गया है। इस मौके पर बडी संख्या में कोटवार मौजूद थे।


By - sagar tv news
01-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.