मंत्री Gopal Bhargava की फोटो थी पोस्टर से गायब,भाजपा के बड़े नेता ने बंद कमरे में की मुलाकात फिर ...

 

मंत्री Gopal Bhargava की फोटो थी पोस्टर से गायब,भाजपा के बड़े नेता ने बंद कमरे में की मुलाकात फिर ...

मंत्री भार्गव बोले फोटो न लगने से उनकी हैसियत पर कोई फर्क नहीं पड़ता

जन आशीर्वाद यात्रा के पोस्टर्स और होर्डिंग्स में फोटो न होने पर केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि इससे उनकी हैसियत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। विपक्षियों का धन्यवाद। राजनीति में अगर हम एक-दूसरे की चिंता करते हैं तो इसमें कोई बुरी बात नहीं, लेकिन पार्टी अपनी जगह है। पोस्टर्स को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंत्री भार्गव से मुलाकात की।

 

वे मंत्री भार्गव से मिलने भोपाल स्थित उनके बंगले पर पहुंचे थे। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, जिसने भी जन आशीर्वाद यात्रा के पोस्टर बनाए होंगे, उसने पूछकर तो किया नहीं। जिस दृष्टि से किया है, जो बनवाने वाले या छापने वाले लोग हैं, वही इसको अच्छे तरीके से बता सकते हैं। मेरा अब चार दशक का इतना लंबा राजनीतिक जीवन हो गया। जब इनमें से कोई मंत्री नहीं थे, तब मैं था। इनमें से अधिकांश लोग नहीं थे। मुझे अपनी पहचान की ज्यादा इच्छा नहीं है। सब लोग जानते-पहचानते हैं। सबका प्रेम और विश्वास है। सभी की चाहत है। भार्गव ने कहा, मैं बहुत ज्यादा फोटो खिंचाने में नहीं पड़ता। जब कोई बड़े नेता आते हैं तो लोग फोटो खिंचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। धक्का - मुक्की होती है, लेकिन यह मेरे स्वभाव में नहीं है। मैं उस युग का हूं, जब देश में ठश्रच् के दो सांसद थे। हम फोटो खिंचाने के लिए थोड़ी आए थे। जब देश में बीजेपी का कुछ था ही नहीं, किसी राज्य में सरकार नहीं थी, गिने-चुने विधायक होते थे।

 

वही, मंत्री भार्गव और भूपेंद्र यादव की मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट किया, मप्र के खुद्दार मंत्री गोपाल भार्गव को पहले पार्टी की चुनावी समितियों से बाहर रखा गया। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग छीना गया। अब चुनावी पोस्टर्स से गायब किया गया। 2013 में भार्गव ने जिनको चुनाव हराया, उन्हें पड़ोसी सीट से भाजपा ने उम्मीदवार बना दिया।


By - sagartvnews
27-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.