सागर-सपनों को साकार करने MPPSC के पूर्व अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र, देखिए

आजकल सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं के द्वारा खूब जतन किए जा रहे हैं महंगी महंगी कोचिंग में पढ़ाई कर रहे हैं, बच्चों की तैयारी करने में माता-पिता को खूब मुसीबत का सामना करना पड़ता है, ऐसे में गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए सागर में एकनाथ अनु शिक्षण संस्थान बेहद ही सराहनीय काम कर रहा है

 

 

यहां पर प्रतिभागी बच्चियों के लिए निशुल्क कोचिंग दी जा रही है जिसमें एमपीपीएससी पीएससी से लेकर तमाम तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है, अनुभवी लोगों के द्वारा उनकी कक्षाएं ली जा रही है करीब डेढ़ साल पहले शुरू हुआ संस्थान में अब तक 1000 से अधिक बच्चे जुड़कर अपनी तैयारी कर रहे हैं

 

 

 

और पहले ही बैच में 15 से अधिक बच्चे चयनित भी हो चुके हैं रविवार को मोतीनगर में तैयारी के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष विपिन व्यौहार और डॉक्टर भास्कर चौबे शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक,महापौर संगीता शुशील तिवारी भी शामिल हुई,

 

 

विपिन व्यौहार ने विद्यार्थियों के समक्ष समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति स्वाध्याय की महत्व को बताते हुए अपने अध्यक्ष के अनुभव को साझा किया, करते हुए कहा जिस प्रकार बालक बार-बार लिखकर लेखन शैली विकसित करता है एवं बार-बार बोलकर दोहराकर वह भाषा शैली दुरुस्त करता है, उसी प्रकार हमें इन प्रतियोगी परीक्षा में बार-बार अभ्यास करने की बोलने की शैली विकसित करना चाहिए l

 

 

 

एक विद्यार्थी द्वारा पूछे गए प्रश्न लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया इतनी विलंब करी क्यों है इसका उत्तर देते हुए श्री व्यवहार जी ने कहा कि किसी भी प्रिया प्रक्रिया को पाक साफ पारदर्शी बनाने के लिए वह प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो जाती है,
वहीं इसमें चयनित अभ्यर्थी भी पहुंचे थे जिन्होंने अपने अनुभव शेयर किया और जो बच्चे कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता के गुर भी बताएं


By - sagar tv news
24-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.