सागर- पान की दुकान में छिपी थी नागिन, नजर पड़ते ही होश फाख्ता हो गए...

 

सागर के मकरोनिया चौराहे के पास स्थित एक पान की दुकान में नागिन घुसने से हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे स्नेक कैचर के द्वारा पकड़ा गया, जानकारी के मुताबिक़ रचना पान पैलेस में नागिन घुस गई थी,

 

 

नागिन दुकान में काउंटर के नीचे छिपी बैठी थी। दिनभर दुकान चलाने के बाद रातमें दुकानदार विक्की खूबचंदानी दुकान बंद करने शटर लगा रहे थे, तभी सांप नजर आया। सांप देख वह डर गए और तत्काल दुकान छोड़़कर बाहर आ गए।

 

 

उन्होंने स्नेक कैचर असद खान को सूचना दी। खबर मिलते ही असद मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ने का रेस्क्यू किया।

 

स्नेक कैचर असद खान ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाई नागिन कोबरा प्रजाति की है। वह करीब डेढ फीट लंबी है। नागिन बेहद जहरीली है। इस समय उमस भरी गर्मी पड़ रही है।

 

 

जिस कारण जीव-जंतु बिलों से निकलकर ठंडे स्थानों पर पहुंच रहे हैं। लोग घरों और अपने प्रतिष्ठानों के आसपास साफ-सफाई रखे। अंधेरे में आवाजाही करते समय सावधानी बरतें।


By - sagar tv news
24-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.