स्वागत सत्कार न होने से नाराज़ हो गए अध्यक्ष जी, मंत्री ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

 

एमपी के इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तीसरे वार्षिक समारोह में हंगामा हो गया। अतिथि के रूप में आए मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम का स्वागत नहीं होने से वे जमकर नाराज हो गए।

 

उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के सामने ही अधिकारियों से खूब झगड़ा किया और मंच से उतरकर बाहर चले गए। अधिकारी उन्हें किसी तरह मना कर लाए और माफी भी मांगी। बाद में वे बगैर भोजन किए लौट गए। कार्यक्रम में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. एल मुरुगन, मंत्री संजीव कुमार बलयान और मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी उपस्थित थे।

 

इस मामले को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने मंच से सभी मंत्रियों और बाथम से माफी मांगी। कहा कि छोटा भाई अगर गलती करता है तो बड़े भाइयों को उसे हमेशा माफ कर देना चाहिए। भारतीय संस्कृति भी यही कहती है। कुछ देर हंगामे के बाद सभी ने सीताराम बाथम को शांत कराया। इसके बाद कार्यक्रम फिर शुरू हुआ।

 

इधर, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने इस पूरे मामले पर कहा कि विवाद या हंगामे जैसी कोई स्थिति नहीं बनी थी। कुछ गलतफहमी हो गई थी। बताया गया कि देशभर में फिशरीज को स्टार्टअप के रूप में गति देने के लिए केंद्र ने 20 हजार करोड़ रु. का बजट मंजूर किया है।

 

केंद्र की योजना का यह तीसरा आयोजन है जो इंदौर में हो रहा है। इसमें मत्स्य पालन के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स जो मप्र सहित देशभर में सफल रूप से चल रहे हैं। इस योजना में एससी-एसटी और महिलाओं को 60 फीसदी और सामान्य वर्ग के लिए 40 फीसदी अनुदान दिया जाता है।

 

योजना में कई कॉम्पोनेंट्स हैं जिनमें एग्रीकल्चर, आरएएस, बॉयोफ्लॉक, फिश पीटर, मिल्क स्टेब्लिश, आइस प्लांट आदि हैं। आयोजन में छोटे मछुआरों के लिए बाइक सहित आइसोलेटेड व्हीकल दिए जाएंगे।


By - sagar tv news
15-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.