सागर- चोरों ने प्राचीन मंदिर में लगाई सेंध, 30 हजार रूपये की नगदी ले उड़े चोर

 

 

सागर जिले के गढाकोटा में चोरों ने प्राचीन टेड़िया हनुमान मंदिर में बीती देर रात धावा बोल दिया और वहां रखी दान पेटी से 30 हज़ार रुपये की नकदी और चिल्लर चुराकर फरार हो गए। इनकी यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 

 

घटना सामने आते ही पुलिस एस.एफ.एल.टीम के साथ मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि सागर रोड स्थित प्राचीन टेड़िया हनुमान मंदिर में चोर मंदिर में लगी चैनल काटकर घुसे और वारदात को अंजाम दे दिया।

 

 

सुबह जब मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे तो उन्होंने इस घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी महेंद्र गौतम को दी और उन्होंने चोरी की वारदात पुलिस को बताई और मौके पर गढाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे सहित एसडीओपी प्रकाश मिश्रा पहुंचे और जांच पडताल षुरू की।

 

 

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे और फिंगरप्रिंट के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही चोर को पकड़ा जाएगा। गौरतलब है कि चोर मंदिरों को आए दिन निषाना बना रहे है। अभी कुछ दिनों पहले चोर षाहगढ में भी ऐसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं और चोर अभी तक नहीं पकडे गए।


By - SAGAR TV NEWS
07-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.