सागर-मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह कहा था कि बागेश्वर सरकार की अमृतवाणी से इंद्रदेव की कृपा होगी

 

सागर जिले के खुरई में आयोजित की जा रही श्री हनुमंत कथा के दौरान भक्तों पर इंद्रदेव ने अपनी बारिष रूपी कृपा बरसाई। बताया जा रहा है, कि मंगलवार को कलषयात्रा के बाद जमकर बारिष होने लगी और सूख रही फसलों में फिर से जान लौट आई और किसानों के चेहरे खिल उठे।

 

गौरतलब है, कि कथा आयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह कहा था कि बागेश्वर सरकार की अमृतवाणी से इंद्रदेव की कृपा होगी। इसीलिए उन्होंने वाटरप्रूफ पंडाल बनाया था। बहरहाल, कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाष्वर पं. धीरेंद्र षास्त्री ने कहा कि हनुमान जी से सीखिए कि छोटा सा बन कर उन्होंने बड़े बड़े काम किए। और हम लोग हैं कि छोटे से काम करके बड़ा बनना चाहते हैं।

 

 

हनुमान जी में इतना बल, बुद्धि, विवेक, होने पर भी कहते हैं कि मुझमें कोई शक्ति नहीं यह सब प्रभु श्री राम का प्रताप है। इतनी सरलता हनुमान जी में है जिससे समझ सकते हैं कि भगवान को पाना कठिन नहीं है, सरल है यदि हम सरल हो जाएं तो।


By - SAGAR TV NEWS
07-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.