सागर- भगवान के घर में चोरी, चोरों ने ढाई लाख नगदी समेत जेवर चुराए

 

सागर जिले के शाहगढ़ में दरम्यानी रात फिर चोरों ने एक बार फिर मंदिर में धावा बोल दिया और वहां रखी दान पेटी को चुराकर फरार हो गए। दानपेटी में करीब ढाई लाख और चांदी रखी थी। चोरों ने इस वारदात को अंजाम भगतसिंह वार्ड स्थित देवीजी के मंदिर में दिया।

 

 

बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी शनिवार की रात 8 बजे पूजा करके गये थे। रविवार की सुबह तडके 4 बजे जब मंदिर पूजा करने वे मंदिर पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा आधा खुला हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दान पेटी गायब थी।

 

 

जानकारी मिलते ही मौके पर शाहगढ़ थाना प्रभारी लखनलाल उइके सहित अनुविभागीय अधिकारी शिखा सोनी अपनी टीम के साथ पहंुची और मंदिर परिसर में जांच षुरू की। बता दे कि पिछले माह चोरों ने पहाड़ी पर स्थित मजघटिया धाम में हनुमान जी के मंदिर में भी धावा बोलकर मंदिर की कीमती सामग्री पर हाथ साफ कर दिया था।

 

 

ऐसे ही चोरों ने कुछ दिनों पहले पठानवली बाबा साहब की दरगाह में भी चोरों ने दरवाजे को कटर से काटने का प्रयास किया था। ऐेसे ही ग्राम नेगुवा के मंदिर की कीमती सामग्री पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। लगातार हो रही चोरियों ने क्षेत्रवासी परेषान है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस चोरों को पकडने में नाकाम साबित हो रही है।

 

 

पुलिस को हर एक रात चोरी करके चुनौती दे रहे हैं ।बढ़ती घटनाओ को देखते हुये एडिशनल एस.पी. संजीव उइके भी शाहगढ़ पहुँचे और नगर के सभी मन्दिर,मस्जिद कमेटियों के सदस्यों की बैठक बुलाई और समझाईस दी की आप सभी मन्दिर और मस्जिद में रात्रि कालीन सुरक्षा करें, पुलिस गस्त जारी रहेगी, और दो प्वाइंट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती के आदेश दिये.


By - SAGAR TV NEWS
04-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.