वन अमले की आंखों में धूल झोंककर युवक कर रहा था खेती, वन विभाग ने की कार्रवाई

 

वन अमले की आंखों में धूल झोंककर युवक कर रहा था खेती, वन विभाग ने की कार्रवाई

वन विभाग की जमीन पर खेती
कर रहा था युवक, टीम ने कार्रवाई

वन भूमि पर कब्जा कर उसमें कृषि कार्य करने वाले युवक के खिलाफ पन्ना टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र किशनगढ की टीम ने कार्रवाई कर उसका ट्रेक्टर जब्त कर लिया और उसके खिलाफ वन अपराध की धाराओं में मामला दर्ज किया। मामला बिजावर के किशनगढ़ क्षेत्र से सामने आया है। बताया जा रहा है,

 

कि भैयालाल आदिवासी ने वन विभाग की आंखों में धूल झोंककर वन भूमि पर कब्जा कर लिया था और उस पर खेती किसानी कर रहा था, जब इस बात की सूचना वन अधिकारियों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की। इस मामले में वनपरिक्षेत्र अधिकारी अरविंद केन ने बताया कि अधीक्षक केन घड़ियाल राजवेन्द्र मिश्रा के निर्देश पर लगातार वन अमला बफर क्षेत्र के जंगलों की सुरक्षा कर रहा है। नगदा वनक्षेत्र में अवैध कृषि कार्य की सूचना पर यह कार्यवाही की गई है।


By - sagartvnews
01-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.