OTP नहीं आने पर रसूखदार लोगों ने रोजगार सहायक और परिवार को नहीं छोड़ा... | sagar tv news |

 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म में ओटीपी ना आने की वजह से रोजगार सहायक और उसके परिवार के साथ दबंगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट कर दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

मामला छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेखसेमरा ग्राम पंचायत चोराई का है। बताया जा रहा है कि ग्राम रोजगार सहायक प्रताप सेन पर गांव के दबंग लाडली बहना योजना का फॉर्म बिना डीबीटी के भरवाने को लेकर दबाव बना रहे थे लेकिन रोजगार सहायक ने कहा कि आपकी ओटीपी नहीं आ रही है। पहले डीबीटी करवाना होगी।

 

 

इतना सुनते ही दबंग रामदास यादव, परसोत्तम यादव, फेरन यादव, नितेश यादव, पप्पू यादव, आकाश यादव, और नन्हे लाल यादव ने उसके घर में घुसकर मारपीट करना षुरू कर दी।

 

 

जैसे ही उसे बचाने के लिए उसका भाई बंसीधर और मां पहुंची तो इन दंबगों ने उनको भी नही छोडा।

 

 

जिससे इन सभी को गंभीर चोटें आ गई और जिला अस्पताल रेफर किया गया। बक्सवाहा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। वही, इस घटना के विरोध में पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों ने तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


By - SAGAR TV NEWS
24-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.