सागर-बात कोई सुनती नहीं, महिला सरपंच का अपमान करती हैं जनपद पंचायत की CEO ! आरोप

 

सागर-बात कोई सुनती नहीं, महिला सरपंच का अपमान करती हैं जनपद पंचायत की CEO ! आरोप


सागर-महिला सरपंच का
अपमान कर रहीं CEO ! आरोप

 

गांव के विकास के लिए आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर काम करते है और ग्रामीणों के हित की बात करते है। लेकिन बंडा जनपद पंचायत की सीईओ की बात इसके उलट है। वे सरपंच से बात करना तो ठीक बल्कि उसका अपमान करने में भी चूकती है।

 

यह आरोप हम नही लगा रहे बल्कि ग्राम सिमरिया की सरपंच चंद्रा बाई अहिरवार लगा रही है। उन्होंने कलेक्टर दीपक आर्य को एक षिकायती पत्र भी सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा कि जब वे भी गांव की समस्या लेकर सीईओ प्रतिष्ठा जैन के पास जाती है तो वे अर्मादित भाषा का प्रयोग कर उनका अपमान करती है। यहां तक कि जातिगत शब्दों का प्रयोग कर नीचा दिखाती है।

 

एक बार तो उन्होंने अपने चेंबर से बाहर निकाल दिया और धमकाया कि अगर बार-बार परेशान किया तो पदमुक्त करवा देगें। सरपंच चंद्रा बाई, सीईओ के इस दुर्व्यवहार से काफी आहत है और उन्होंने साफ कहा है कि अगर इन पर कार्रवाई नहीं की गई वह 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपेगी।


By - sagartvnews
08-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.