सागर-वाटरफॉल की खूबसूरती देखने उमड़ी लोगों की भीड़, बारिश के बाद दूर-दूर से पहुंचे सैलानी

 

बारिश के बाद मौसम जैसे ही साफ हुआ तो वैसे ही सागर जिले के राहतगढ में स्थित वॉटरफॉल की सुंदरता देखने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जो वाटरफॉल की अनोखी छटा और सुंदरता में खो गए।

 

 

इस नजारे को निहारने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे। इनकी संख्या इतनी अधिक थी कि उनके वाहन हर जगह नजर आ रहे थे, जिसके चलते वाटर फॉल पर कई बार जाम जैसे हालात बन गए। बहरहाल, वहां मौजूद सैलानियों ने बताया कि अब वॉटरफॉल की सूरत ही बदल गई है, सुरक्षा व्यबस्था अच्छी है। साथ ही उन्होंने वाटर फॉल के आसपास के सौन्दर्यकरण की भी जमकर तारीफ की।

 

 

गौरतलब है कि वॉटरफॉल का कायाकल्प का काम बीते एक साल से चल रहा है। जिसमे वाटर फॉल पर सुरक्षा के लिहाज से आसपास बेरीकेटिंग की गई है। साथ ही पिकनिक स्पॉट और सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गए है और भी कई निर्माण कार्य यहाँ पर कराए गए है जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगते है।

 

बता दे कि विधायक और केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वॉटरफॉल की कायाकल्प को लेकर काफी संजीदा रहे है, उनकी सोच थी कि जल्द से जल्द वाटर फॉल की सूरत बदलनी चाहिए। ताकि वह एक अलग पहचान बनाए।


By - sagar tv news
07-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.