तालाब फूटने के मामले में सागर संभाग के कमिश्नर ने एसडीओ और सब इंजीनियर को किया निलंबित

सागर संभाग के कमिश्नर ने एसडीओ
और सब इंजीनियर को किया निलंबित

तालाब फूटने के मामले में सागर संभाग के कमिश्नर ने एसडीओ और सब इंजीनियर को किया निलंबित


मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पौडी जैतगढ तालाब फूटने के मामले में सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ एलके द्विवेदी और सब इंजीनियर डीके असाटी को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर के प्रस्ताव पर यह कार्रवाई की है। दोनों अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।

 

दरअसल, दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक में 60 एकड़ में बना पोंडी तालाब सोमवार को फूट गया था। तालाब फूटने की वजह से आसपास के तीन गांव पोंडी, जेतगड़ और खांगला पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे। हालांकि पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से कोई जनहानि नही हो पाई थी। लोगों को प्रशासन ने बाहर निकाल लिया था, लेकिन घरों में रखा अनाज और गृहस्थी का सामान बह गया था। घटना के बाद नेता भी निरीक्षण करने पहुंचे थे। बुधवार को कलेक्टर के प्रस्ताव के आधार पर सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ और सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जलाशय के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में तीन सदस्यीय जांच दल भी गठित किया है। जांच दल तीन दिन में जांच कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।

 


By - sagar tv news
27-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.