सागर-सुनार नदी में नहाने गए दोस्त,गहरे पानी में डूबने से चली गई जान || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के गढ़ाकोटा में सुनार नदी पर बने पुराने पुल के पास नदी में नहाते समय दो दोस्तों की डूबने से जान चली गई। बताया जा रहा है कि एक किषोर की डेड बाडी तो टीम को जल्द मिल गई, लेकिन दूसरे को तलाषने में काफी मषक्क्त करना पडी और 18 घंटे की कडी मषक्कत के बाद बुधवार की सुबह उसकी डेड बाडी बरामद की जा सकी।

 

 

गढाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि पथरिया रोड निवासी चार दोस्त पुष्पेंद्र, जितेंद्र, गट्टू और राजकुमार सुनार नदी के छोटे पुल के पास नहाने गए थे। नहाते समय 16 साल का जितेंद्र पटेल गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा।

 

 

घटना देख दोस्त पुष्पेंद्र पटेल उसे बचाने के लिए नदी में गया और गहरे पानी में जाने के कारण पुष्पेंद्र भी डूब गया। घटना देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाई और दोनों की तलाश शुरू की।

 

 

 

इसी बीच जितेंद्र को पानी से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने तत्काल उसे गढ़ाकोटा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद जितेंद्र को डेड घोषित कर दिया है। इसके साथ ही नदी में डूबे पुष्पेंद्र की तलाष करने के लिए सागर से एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और घंटों की मषक्कत के बाद उसकी डेड बाडी मिल गई।

 

 

 

गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिष से नदी नाले उफान पर है लेकिन इसके बाद भी लोग नहाने के लिए चले जाते है और वे हादसे का षिकार हो जाते है।

 

 

 


By - Ravi Soni Sagar TV News from Gadhakota.
26-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.