मुख्यमंत्री ब्याज माफी में सामने आया बड़ा घोटाला देखिये पूरी खबर

 

छतरपुर जिले में मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना में फर्जीवाडा किए जाने का मामला सामने आया है। समिति सचिव और बैंक प्रबंधक ने यह खेल खेला। लेकिन इनका कारनामा किसानों के सामने खुल गया और किसानों ने इस बात की षिकायत प्रषासनिक अधिकारियों से कर दी।

 

 

बताया जा रहा है कि बिजावर के मऊखेरा सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक और बैक प्रबंधक ने मिली भगत कर ब्याज माफी योजना की राशि में हेरा फेरी कर फर्जी लिस्ट तैयार कर ली थी और किसानों से अधिक राशि वसूली जानी थी। लेकिन किसानों की जागरूकता से यह मामला जिला कलेक्टर और एसडीएम बिजावर के संज्ञान में आ गया।

 

 

किसानों ने बताया कि बैंक से जितना ऋण लिया गया, लेकिन उसके मुताबिक ऋण न लेकर समिति प्रबंधक ने फर्जी सूची तैयार कर सरकार से अधिक राशि ले ली। साथ ही किसानों को जो ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए थे, उनमें राशि का उल्लेख नहीं था।

 

 

बहरहाल, जब इस मामले में शाखा प्रबंधक से मीडिया ने सवाल किया तो उनका कहना था, ऐसे कोई प्रमाण पत्र वितरित नहीं किए गए जबकि किसानों ने सोशल मीडिया पर वही प्रमाण पत्र वायरल किए हैं। किसानों ने संबधित दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जाँच की मांग की है। बहीं एसडीएम राकेश शुक्ला ने फर्जी सूची के साथ अन्य अनियमितताओं के आधार पर प्रतिवेदन बनाकर जिला कलेक्टर और जिला पंजीयक को भेज दिया है।


By - sagar tv news
20-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.