बेतवा नदी में नहाते समय टापू पर फंसे तीन लोग, SDRF की टीम ने बचाया

 

बेतवा नदी में नहाते समय
टापू पर फंसे तीन लोग

बेतवा नदी में नहाते समय टापू पर फंसे तीन लोग, SDRF की टीम ने बचाया

निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में 3 लोग बेतवा नदी के एक टापू पर फंस गए। ये सभी लोग यूपी के हमीरपुर में रहने वाले हैं। यहां भ्रमण के लिए आए थे। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात उन्हें बचा लिया। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश से 3 लोग रामराजा सरकार के दर्शन के लिए ओरछा आए थे और यह सभी बेतवा नदी में स्नान कर रहे थे। रात करीब 8 से 9 बजे के बीच बेतवा का जलस्तर बढ़ गया और यह 3 लोग किले में बने शीतलामाता मंदिर के पीछे एक टापू पर फंस गए। 2 एक टापू पर थे और एक अलग टापू पर था । इन 3 के फंसे होने की सूचना जैसे ही एसडीआरएफ की टीम को मिली वैसे ही टीम और ओरछा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा, सभी को बचाने के प्रयास शुरू किए गए। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह और पर्यटक चौकी प्रभारी लीलाधर तिवारी ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बचा लिया। टापू में फंसे युवाओं में हर प्रसाद अहिरवार, प्रिंस राजपूत, महेश राजपूत, अखिल राजपूत और राम कुमार राजपूत है। इस मामले में हर प्रसाद अहिरवार ने बताया कि करीब तीन घंटे टापू पर फंसे रहे। कुछ देर और टीम नहीं आती तो हिम्मत टूट जाती। वही, एसडीआरएफ टीम के जवान ने बताया कि यदि चार से पांच फीट पानी बढ़ जाता तो तीनों बह जाते। नदी का प्रवाह तेज होने के कारण रेस्क्यू में भी समस्याएं आई।


By - sagar tv news
19-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.