सागर-बेबस नदी का राजघाट पर रौद्र रूप आपने देखा क्या || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर में मूसलाधार बारिश होने की वजह से एक तरफ जहां शहर पानी पानी हो गया तो वहीं दूसरी तरफ राजघाट वाटरफॉल में पानी भरने की वजह से नजारा बेहद ही भव्य हो गया. बेबस नदी पर बने बांध से यूं तो पानी शांतचित्त होकर निकलता है लेकिन मूसलाधार बारिश से इसका प्रचंड वेग लोगों को डरा रहा है.

 

 

 

 

राजघाट डैम से ओवरफ्लो होकर नदी का रौद्र रूप बहुत कम बार इस तरह का देखने को मिलता है जितना आगे बढ़ता जाता है उतना इसका वेग तेज होता जा रहा है, मटमैले रंग को लेकर बहने वाली बेबस नदी पहाड़ी से उतरते ही दूधिया हो जाती है, और करीब 15 फीट तक दूधिया धुंध ही दिखाई पड़ती है. इस वाटर फॉल को निहारने बारिश शाम के समय सैलानी भी यहां पहुंचे और

 

 

 

इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करते हुए दिखाई दिए,
सागर में शनिवार सुबह 3:00 बजे से सुबह के 9:00 बजे तक ही 6 घंटे में 6 इंच बारिश दर्ज की गई थी वही इसके बाद भी दिन भर लगातार रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा शाम को कुछ समय के लिए बारिश से राहत मिली थी इसी दौरान लोग राजघाट बांध को निहारने के लिए पहुंचे थे सागर में अब तक 450 एमएम बारिश हो चुकी है,

 

 


By - SAGAR TV NEWS
15-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.