सागर में बाढ़ जैसे हालात, शहरवासी भारी गुस्से में, जिम्मेदारों से मांगा इस्तीफा

 

मुस्कुराइए क्योंकि आप स्मार्ट सिटी सागर में है जहां सड़कों से गुजरने पर आपको स्विमिंग पूल का एहसास होगा, तो वही बर्तनों में पानी भरने की अब कोई जरूरत नहीं है, ना नल न टैंकर, ना बोर की जरूरत, क्योंकि अब पानी सीधा कवर्ड से लेकर किचिन तक और सड़क से लेकर सिरहाने तक भरने की डायरेक्ट व्यवस्था की गई है, चाहे तो नहा लीजिए चाहे तो पी लीजिए जैसा उपयोग करना हो वैसा कर लीजिए , क्योंकि आप स्मार्ट सिटी सागर में है,

 

 

 

अब भाई जब आप शहर के 100 उन से चुनिंदा शहरों में शामिल हैं जिन्हें स्मार्ट सिटी होने का गौरव प्राप्त है तो आपके लिए इतना तो बनता ही है, आपकी स्क्रीन पर चल रही यह तस्वीरें शहर के तिरुपति पुरम की हैं जहां ढाई से 3 फीट तक पानी भरा हुआ है पूरी कॉलोनी पानी पानी हो गई है गली के गलियारों से लेकर बैडरूम तक एक जैसे नजारे हैं यह हालात महज 3 घंटे की बारिश में बने हैं स्मार्ट सिटी के द्वारा बार-बार शहर के विकास को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं

 

 

 

लेकिन हर साल यहां पर यही स्थिति बनती है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पर कितना काम किया गया होगा, बाढ़ जैसे हालात बनने की वजह से शहरवासियों में गुस्सा फूट रहा है, स्मार्ट सिटी और नगर निगम के द्वारा किए गए कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए इतना ही नहीं इस तरह के हालात बनने के लिए जिम्मेदारों से इस्तीफा देने की मांग कर दी है, शनिवार की सुबह करीब 6 इंच बारिश हुई है और बारिश होने का सिलसिला जारी है


By - sagar tv news
15-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.