सागर-मूसलाधार बारिश से शहर हुआ पानी पानी, निचले इलाके जलमग्न हो गए

 

मूसलाधार बारिश में सागर पानी पानी
24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट !

सागर-मूसलाधार बारिश से शहर हुआ पानी पानी, निचले इलाके जलमग्न हो गए


सागर में शनिवार की सुबह मूसलाधार बारिश होने से पूरा सागर पानी पानी हो गया सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया कई जगहों पर हालात बार जैसे नजर आए, महज 3 घंटे में 142 एमएम बारिश दर्ज की गई है पूरा शहर जलमग्न हो गया है, नालियों से पर्याप्त पानी की निकासी ना होने की वजह से कई जगहों पर रोड का गंदा पानी मकान दुकान और घरों में भर गया जिसकी वजह से सारी सामग्री खराब हो गई, निचले इलाकों में बारिश की वजह से घरों में पानी भरने से सबसे ज्यादा हालात बिगड़े हुए नजर आए, शुक्रवारी वैशाली नगर मधुकर शाह वार्ड , शिवाजी वार्ड जैसे इलाकों में डेढ़ फीट तक घरों में पानी भर गया
सागर में औसतन अब तक 447 एमएम बारिश दर्ज की गई है, स्थानीय मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के लिए सागर में भारी बारिश का अलर्ट जारी है गरज चमक के साथ बारिश होती रहेगी


By - sagar tv news
15-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.