सागर-BTIRT से पटवारी का पेपर देने वाले कई पटेल बने पटवारी ! वायरल पोस्ट पर क्या बोला कॉलेज प्रबंधन

 

मध्य प्रदेश मे आयोजित की गई पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद विवादों में है ग्वालियर के बाद सागर की बाबूलाल ताराबाई कॉलेज निशाने पर आ गई है इसको लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्टर वायरल हो रहे हैं जिसमें लिखा जा रहा है कि बीटीआईआरटी में परीक्षा में लगभग एक जैसे नंबर लिए कई परीक्षार्थी सिलेक्ट हुए खास बात यह है कि सभी के सरनेम पटेल हैं यह महज इत्तेफाक नहीं किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा है एक और व्यापम और इसके साथ करीब अलग-अलग लोगों की 15 फोटो भी है

 

 

 


वही एक और वायरल पोस्ट में लिखा है "अगले जन्म मोहे पटेल ही कीजो पटेल बनाकर मोहे सेंटर बाबूलाल ताराबाई कॉलेज में ही दीजो"

 

 

 

 


वही इन वायरल पोस्ट को लेकर जब बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट के प्रमुख सत्येंद्र जैन से बात की तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है| इस समय एडमिशन का समय चल रहा है इसलिए कॉलेज को बदनाम करने के लिए इस तरह की पोस्ट वायरल की जा रही है उन्होंने कहा कि यह परीक्षा प्रशासन के द्वारा आयोजित करवाई गई थी |

 

 

 

हमने केवल सेंटर दिया था| हम सर्विस प्रोवाइडर हैं बाकी सब कुछ प्रशासन ने किया था यहां से 14000 अभ्यार्थियों ने पटवारी का पेपर दिया था हम लोगों को यह भी जानकारी नहीं है कि यहां से कितने लोग पास हुए हैं ना हमारे पास रिजल्ट की कॉपी है यह सब कॉलेज को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है|

 

 

 

 


By - SAGAR TV NEWS
14-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.