सागर-जैन मिलन के आह्वान पर जैन आचार्य की निर्मम हत्या के विरोध में ज्ञापन

 

कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में ,आक्रोशित जैन समाज ने भारतीय जैन मिलन के आह्वान पर,आरोपियों को कठोर दंड की मांग करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर सागर को ज्ञापन दिया। प्रेस विज्ञप्ति में कमलेंद्र जैन राष्ट्रीय मंत्री ने बताया कि कर्नाटक के चिक्कोड़ी ब्लॉक के हिरेकुंड में नंदी पर्वत पर दि. जैन आश्रम में विराजमान आचार्य श्रीकाम कुमार नंदी महाराज को दो व्यक्तियों ने गला घोट कर हत्या कर दी ।

 

लाश बोरी में भरकर बाइक से 35 कि. मी. खटका बावड़ी के पास शव के टुकड़े कर दिए और कुऐ के अंदर डाल दिये ।आचार्य श्री का 5 जुलाई को अपहरण हुआ था । 7 जुलाई को शव मिला। चिक्कोड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया । इस घटना से देशभर की जैन समाज आक्रोशित है, जगह- जगह मौन जलूस एवं अपराधियों को कठोर कारावास के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैं । भारतीय जैन मिलन क्षेत्र 10 परिवार सागर एवं सकल दिगंबर जैन समाज इस घटना से बहुत ही दुखित हैं। ज्ञापन के माध्यम से कर्नाटक के मुख्यमंत्री महोदय से अपील की है कि संबंधित अपराधियों को कठोर सजा हो एवं कर्नाटक में चातुर्मास कर रहे जैन संतो की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए ।

 

 

भारतीय जैन मिलन के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियों ने मौन जुलूस के साथ अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में महिला जैन मिलन सुभाष नगर, कटरा , नेहा नगर, बड़ा बाजार,जैन मिलन मकरोनिया आदि सभी शाखाऐं दिगंबर जैन पंचायत महासभा ,दिगंबर जैन महिला परिषद ,आचार्य विद्यासागर युवा मंच बुंदेलखंड आदि संस्थाओं ने मुख्य रूप से उपस्थिति दी एवं कमलेंद्र जैन राष्ट्रीय मंत्री,कपिल मलैया राष्ट्रीय चेयरमैन तीर्थ संरक्षण, मुकेश ढाना अध्यक्ष पंचायत सभा ,रश्मि रितु, श्रीमती निधि जैन ,अनिल नैनधरा, दिनेश बिलहरा,महेश बिलहरा,महेश जैन पीएचई,सुरेंद्र मालथौन, विनीत जैन ताले वाले, अरुण चंदेरिया ,संजय जैन शक्कर, सुरेश जैन बीज निगम, मनीष विद्यार्थी, राजेश जैन प्राचार्य, संजीव दिवाकर,अनुराग सैंकी , संदीप बहेरिया,विमल सतभैया, राजकुमार बरा,राकेश चच्चा,अशोक फुसकेले,मंजू सतभैया,शिल्पा दिवाकर,साक्षी सराफ,माया जैन,ज्योति रोड़ा शशि जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।


By - sagar tv news
11-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.