सागर के इस वार्ड में कही स्टीट लाईट बंद है, तो कही का रास्ता जर्जर, रहवासी आक्रोशित

 

बाघराज वार्ड के पार्सद की बेरूखी और नजरअंदाजी के चलते वार्ड का विकास रूक गया है। हालात यह बने है कि कही की स्टीट लाईट बंद है, तो कही का रास्ता जर्जर है। लेकिन बीजेपी पार्सद राजकुमार पटेल को वार्ड की कोई चिंता नहीं, जबकि यहीं के वार्डवासियों ने उन्हें भारी बहूमत से जिताया था। यह आप जो तस्वीरें देख रहे है।

 

यह वह रास्ता है जो नहर पुल से बाघराज मंदिर और पंडापुरा से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज तिली की ओर जाता है। जो वाहन चालकों के लिए परेषानी बना है। इस रास्ते पर बडे-बडे गढढे और बारिष का पानी भरा होने से आए दिन वाहन चालक बेकाबू होकर हादसे का षिकार हो जाते है और रात के वक्त यहां से निकलना किसी खतरे से कम नहीं है क्योंकि यहां अंधेरा बना रहता है। आक्रोषित वार्डवासियों ने पार्सद पर आरोप लगाते हुए बताया कि यहां की समस्या कई वार पार्सद राजकुमार पटेल को बताई लेकिन उन्होंने बेतुका जबाव दिया और कहा कि यहां से उन्हें बोटें नहीं मिली? इसीलिए विकास नहीं कराएंगे।

 

यहां तक कि वे वार्ड का निरीक्षण करने के लिए तक नहीं आते। यदि उनका यही रवैया रहा तो आने वाले समय में यहां से बीजेपी पद के पार्सद का हारना तय है। आपको यह भी बता दे कि बाघराज वार्ड के अलावा वार्ड तिली, अंबेडकर, पंतनगर, काकागंज, पुरव्याऊ आदि वार्डों में बेहतर विकास कार्य हो रहे है और वहां के पार्सद से वार्डवासी खुष है, लेकिन वाघराज वार्ड अभी भी पिछडे वार्ड में षुमार है। जहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया। पार्सद सिर्फ नाम के है। बताया जा रहा है कि नहर पुल से बाघराज मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते से बडी संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। जो मां के दर्षन करने लिए दूर-दूर से आते है, लेकिन जब वे इस गढढे भरे रास्ते से निकलते है तो वे मां का नाम लेकर निकलते है ताकि वे हादसे से बच जाए।


By - sagar tv news
11-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.