चौथी पास राजा की कहानी सुनाकर CM केजरीवाल ने PM मोदी को क्या-क्या कह डाला ?

केजरीवाल बोले-एमपी में आप को
मौका दो, मामा को भूल जाओगे !


चौथी पास राजा की कहानी सुनाकर CM केजरीवाल ने PM मोदी को क्या-क्या कह डाला ?

आम आदमी पार्टी ग्वालियर से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज कर रही है। इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान शनिवार को ग्वालियर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहानी सुनाई। इसमें उन्होंने कहा कि एक बालक भाषण अच्छे देता था। ज्योतिषी ने कहा था-- बच्चा महान देश का राजा बनेगा। अफसर फाइल पर साइन करा कर ले जाते थे। अफसरों की ऐश हो गई। धीरे-धीरे देश में फैल गया। राजा अनपढ़ है। राजा को चिंता होने लगी। लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं। राजा ने जुगाड़ करके फर्जी डिग्री का इंतजाम कर लिया। जनता को असलियत क्या है।

यहां मेला ग्राउंड में वे जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग पहुंचे हैं।

आम आदमी पार्टी की स्टेट टीम के सदस्यों ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार दोपहर 3.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वे सीधे वे सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने यह पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल समेत अन्य नेताओं से चर्चा की। पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल शाम 4 बजे मेला ग्राउंड पहुंचें। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मप्र में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। सीएम केजरीवाल शाम 5 बजे तक जनसभा में रहेंगे, जबकि शाम 5.30 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

आम आदमी पार्टी इसी साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जनसभा की तैयारियों में जुटे पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि सीएम केजरीवाल शनिवार को होने वाली जनसभा में मप्र विधानसभा चुनाव में जीतने पर दिल्ली और पंजाब के डेवलपमेंट का फॉर्मूला लागू किए जाने की घोषणा कर सकते हैं। साथ ही, पार्टी के मप्र विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी सीएम केजरीवाल कर सकते हैं।


By - sagar tv news
01-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.