सागर-घर में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप ! फिर गांव के युवक ने दिखाई बहादुरी || SAGAR TV NEWS ||

 

घर के अंदर लोग काम कर रहे थे और बाहर से आवाज आ रही थी कि गांव में मगरमच्छ आ गया मगरमच्छ आ गया, यह आवाज सुनकर जब एक युवक मकान के अंदर से छत पर यह देखने आया की मगरमच्छ किधर है तो पता चला कि मगरमच्छ उसके ही घर में ही घुस गया है. इसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया, दूसरे रास्ते से परिजन घर को छोड़ बाहर बाहग आये, इधर घर के बाहर गांव के लोग इकट्ठे हो गए, इस घर के ही बाजू से स्कूल भी है,

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जहां पर छोटे छोटे बच्चे पढ़ाई कर रहे थे,वे भी इसके डर की वजह सेअपने क्लासरूम को छोड़कर बाहर सड़क पर पहुंच गए, ग्रामीणों के मुताबिक़ उन्होंने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन जब दो घंटे तक कोई नहीं पहुंचा, तो एक युवक ने हिम्मत दिखाई, मामला सागर जिले के बीना ब्लॉक के हिन्नौद गांव का है. गांव से 300 मीटर की दूरी पर बेतवा नदी निकली है, इस नदी में मगरमच्छ पाए जाते हैं और यहीं से मगरमच्छ का एक बच्चा जिसकी लंबाई 4 फीट बताई जा रही है,

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वह नदी से होते हुए गांव पहुंचा और गांव के अंदर कमल सिंह के घर में घुस गया था जब 2 घंटे तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची और परिवार के लोग दहशत में थे, तब ऐसे में गांव के एक युवक मेहरबान रैकवार ने हिम्मत दिखाई, उसने मगरमच्छ के बच्चे पर बोरी डाली और उसे पकड़ लिया, फिर गांव के रास्तों से होते हुए नदी तक ले गया, इस दौरान उसके पीछे-पीछे स्कूली बच्चे और गांव के लोग भी चल रहे थे,

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जो उस बच्चे को देखने के लिए आतुर थे बेतवा नदी के पास जाकर मगरमच्छ के बच्चे को नदी में छोड़ दिया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली, वही इसको लेकर खुरई वन परिक्षेत्र के रेंजर चंद्र भूषण सिंह ठाकुर का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा मगरमच्छ या मगरमच्छ के बच्चे के होने जैसी कोई सूचना उन्हें नहीं दी गई है।

 

 

 

 

 

 

 


By - Yogendra Singh Gaur Sagar TV News from Bina.
01-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.