सागर -हाईवे पर चलता हुआ ट्रक बना आग का गोला, फिर हुआ ये...

 

 

सागर ललितपुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक चलते चलते आग का गोला बन गया ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को रोड के किनारे लगा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, जैसे तैसे करके वह ट्रक से नीचे उतरा और फिर डायल हंड्रेड के लिए फोन किया जिसके बाद डायल हंड्रेड चौकी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची जिन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए करीब आधा घंटे तक ट्रक में आग लगी रही जिसकी वजह से उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया

 

बरोदिया कला चौकी प्रभारी विकास बेनल से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रक परचून और डाक पार्सल से लोड होकर दिल्ली से बेंगलुरु के लिए जा रहा था रास्ते में पलेथनी गांव के पास अचानक ट्रक के बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो गया जिसकी वजह से ट्रक ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते उससे ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी आग को देखते ही वहां पर वाहनों का निकलना बंद हो गया करीब आधा घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा इधर स्थानीय लोगों की मदद से नगर परिषद के आमला और पुलिस ने मिलकर आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे जिन्होंने आग को बुझाया इसके बाद यातायात सुचारु रुप से चालू कराया गया इसमें लोड होकर जा रहा माल पूरी तरह से सुरक्षित है समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो इसमें भरा बेशकीमती लाखों का सामान जल जाता ड्राइवर ताहिर खान ने आग लगते ही ट्रक को साइड के किनारे लगा दिया था जिसके चलते आग पूरे ट्रक में नहीं खेल पाए यही वजह रही कि आग को भी काबू में कर लिया गया था


By - SAGAR TV NEWS
06-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.