सागर-आबादी से लगे इलाके में मिला शक्तिशाली बम,ध-माके से थर्रा..या इलाका, दूर तक सुनाई दी गूंज !

 

सागर जिले के बंडा इलाके में आबादी से सटे पठार पर एक पुराना बम मिलने से सनसनी फैल गई, डर की वजह से यहां काम कर रहे 1 कर्मी काफी दूर पहुंच गए उन्हें इसकी फटने का डर लग रहा था, यह सेना का पुराना यूएक्सओ बम बताया जा रहा है,

 

जो काफी खतरनाक होता है, बम निरोधक दस्ता ने काफी सुरक्षित और सावधानीपूर्वक जब इसको डिफ्यूज किया तो ना केवल पठारी वाला बल्कि आवादी से लगा इलाका थर्रा उठा इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी मिली जानकारी के मुताबिक

 

 

बण्डा थानांतर्गत दलपतपुर चौकी क्षेत्र में आबादी से सटे पठार पर वनकर्मी काम कर रहे थे। इसी दौरान एक वनकर्मी की नजर झाडिय़ों के बीच धातु के सिलेण्डरनुमा वस्तु पर पड़ी। जब वनकर्मी पास पहुंचे तो सेना के इस पुराने बम (यूएक्सओ) को देखकर घबरा गए।

 

पठार पर रखे इस बम के फटने की आशंका से परेशान वनकर्मियों ने खबर बण्डा पुलिस को दी जिसके बाद बम डिस्पोजल स्कवॉड मौके पर पहुंचा लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से बम वाले क्षेत्र को सुरक्षित कर ऑपरेशन टाल दिया गया।

 

शनिवार सुबह बण्डा एसडीओपी शिखा सोनी मौके पर पहुंची, बम डिस्पोजल स्कवॉड में शामिल तकनीकी एक्सपर्ट उग्रसेन प्रजापति, मनोज विश्वकर्मा और हेमंत त्रिपाठीने मोर्चा संभाला, यूएक्सओ के आकार और उसकी क्षमता का आंकलन कर आबादी से दूर पठार पर गड्ढा खोदा गया बम को गड्ढे में उतारा और बारूद लगाकर मिट्टी से दबा दिया,

 

 

बाद में इसे सुरक्षित दूरी पर पहुंचकर धमाका किया गया, तकनीकी एक्सपर्ट ने बताया सेना का यह यूएक्सओ मोर्टार से दागने वाले बम जैसा है। करीब १२ इंच लंबा और ३ इंच गोलाई वाले वाला है,


By - SAGAR TV NEWS
04-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.