सागर-मजदूर की बेटी प्रदेश में 5वें नंबर पर, गणित और संस्कृत में 99 नंबर

सागर में मजदूर की बेटी
दसवीं प्रदेश टॉपर लिस्ट में !


सागर-मजदूर की बेटी प्रदेश में 5वें नंबर पर, गणित और संस्कृत में 99 नंबर

इलेक्ट्रिक बोर्ड और फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले मजदूर की बेटी ने एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है सागर के खुशीपुरा सुभाष नगर में रहने वाली 16 साल की निधि अहिरवार ने यह मुकाम हासिल किया है निधि अहिरवार विश्व भारती स्कूल से पढ़ाई कर रही थी. 490 अंक पाने वाली निधि अहिरवार के घर में खुशी का माहौल है रिजल्ट देखते ही सभी लोग खुशी से झूम पड़े मिठाई खिलाकर उसको बधाइयां दी. निधि अहिरवार ने बताया कि उसने रोजाना 3 से 4 घंटे तक पढ़ाई की खुद के सेल्फ नोट्स बनाएं इसके अलावा कहीं कोई दिक्कत जाती थी तो ऑनलाइन भी मदद ले लेती थी कोचिंग में भी शिक्षक ने अच्छे से पढ़ाया स्कूल में अभी जो पढ़ाया गया उसका घर आकर रिवीजन किया निधि अहिरवार का कहना है कि आप केवल होकर रह कर पढ़ाई करें घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन उस पर मैंने ध्यान नहीं दिया क्योंकि पिताजी ने कभी एहसास नहीं होने दिया और मैं केवल पढ़ाई पर ध्यान देती रही इस वजह से यह सफलता हासिल की है निधि अहिरवार ने गणित में और संस्कृत में सबसे अधिक 99 - 99 अंक हासिल किए हैं हिंदी और सामाजिक विज्ञान में 97- 97 नंबर मिले हैं वही इंग्लिश में 89 अंक हासिल किए हैं. वही निधि अहिरवार के पिता का कहना है कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है, कभी भी उस पर कोई दबाव नहीं डाला यह कहते थे कि नंबर पर कभी ध्यान नहीं देना बस मेहनत से लगन से पढ़ाई करो जिस समय बेटी का रिजल्ट आया उस समय पिताजी वीरेंद्र अहिरवार दूसरे की दुकान पर काम कर रहे थे रिजल्ट को सुनकर वह दौड़े दौड़े अपने बेटी और परिवार वालों से मिलने घर पहुंचे पूरे परिवार को अपनी बेटी पर गर्व है उसने न केवल जिले का नाम रोशन किया बल्कि प्रदेश में भी पांचवें नंबर पर आई है


By - sagar tv news
25-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.