सागर-बच्चों में तेजी से फ़ैल रही बीमारी पर काबू पाने राज्य स्तर के अधिकारी पहुंचे मौके पर

 

सागर जिले के राहतगढ़ में लगातार फैल रहे मीजल्स बीमारी का निरीक्षण करने के लिए राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला पहुंचे, इस मौके पर उन्होंने मीजल्स प्रभावित वार्डो का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने वार्ड नंबर 11 में लोगों से बातचीत कर मीजल्स बीमारी के बारे में बताया और कहा कि कुछ वार्डो के लोग टीके के प्रति उदासीनता दिखा रहे है ,अपने बच्चों को टीके नही लगवा रहे है। मीजल्स बहुत ही खतरनाक बीमारी है इससे बचाब के लिए टीका लगवाना निहायत ही जरूरी है। बताया जा रहा है कि कुछ वार्डो में मीजल्स बीमारी का प्रकोप बना है, और इस बीमारी से करीब 200 बच्चों में इस बीमारी का लक्षण है, इनमे से 15 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 20 केस अभी भी एक्टिव है। गौरतलब है कि नगर के वार्ड 14 में 22 फरवरी को मीजल्स का पहला केस सामने आया था। मीजल्स के अधिकांश केस मुस्लिम कम्यूनिटी में सामने आए थे। इस मामले में राहतगढ़ सीबीएमओ डॉ विवेक फुसकेले ने बताया कि अभी तक 950 बच्चों को टीके लगाए जा चुके है,सिर्फ 32 बच्चे ऐसे है जिन्हें अभी टीका लगाया जाना बाकी है।


By - Dharmendra Singh Rajput Sagar TV News from Rahatgarh.
04-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.