सागर-उधारी के रुपए वसूलने के लिए अपने ही रिश्तेदारों का किया अपहरण पुलिस ने दबोचा | SAGAR TV NEWS

 

सागर जिले के खुरई के खिमलासा रेलवे फाटक के पास से अपहरण होने वाले दो युवकों को खुरई शहर थाना पुलिस ने गंजबासौदा से छुड़ाया और अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों ने उधारी के रुपए वसूलने के लिए अपने ही रिश्तेदारों का अपहरण कर लिया था।इस मामले में खुरई शहरी थाना प्रभारी सतीष सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को कार से आए 6-7 लोगों ने खुरई के खिमलासा रेलवे फाटक के पास से सहोद्राबाई राय वार्ड निवासी राकेश गौंड़ को बातचीत के बहाने रोका। मारपीट करने के बाद उनका अपहरण करके ले गए। वह राकेश को गंजबासौदा के मुरारपुर तालाब गांव ले गए। राकेश के परिजनों को फोन लगाकर बताया कि राकेश उनके चंगुल में है। एक लाख 50 हजार रुपए लेकर आओ और राकेश को ले जाओ। जब राकेश के परिजन वहां पहुंचे तो कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। खुरई पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दी तो राकेश गौड़ और सुरेंद्र गौंड़ को घायल अवस्था में मिले, सभी आरोपी फरार हो गए थे। इस अपहरण के पीछे की कहानी ठगी से भी जुडी है। दरअसल पीड़ित राकेश गौड़ के एक परिचित रिश्तेदार गुरुजी उर्फ सरजन सिंह गौंड़ ने नकली नोट बनाने का लालच आरोपियों को दिया था। उसने आरोपियों से डेढ लाख रुपए ऐंठ लिए थे। सरजन सिंह ने ही राकेश को आरोपियों के पास 60 हजार लेने भेजा था। जब वह उनसे पैसे लेने के लिए पहुंचा तो उसका अपहरण कर लिया। उसे 60 हजार न देकर उलटे पहले दिए गए डेढ लाख रुपए देने को कहा। सरजन को बुलाने को कहा। अपहरण की घटना करने में उसका साथ राजा रैकवार, रमेश रैकवार, मनीष रैकवार और रघु विश्वकर्मा ने दिया था। अपहरण करने के बाद वहां पर आरोपियों ने राकेश और सुरेंद्र की जमकर पिटाई की, जिससे दोनों घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी रमेश रैकवार, राजेश रैकवार, राजा रैकवार, मनीष रैकवार और रघु विवकर्मा चारों निवासी गंजबासौदा के खिलाफ अहपरण और एससीएसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से रमेश रैकवार और रघु विश्वकर्मा अभी फरार हैं।


By - Yogendra Singh Gaur Sagar TV News from Khurai.-
03-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.