सागर-किरायेदार की पत्नी से मिलने आता था मकान मालिक,जीजा-साले ने किया मर्डर || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के आगासोद थाना क्षेत्र मैं पीजी कॉलेज के लैब टेक्नीशियन के ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है इसमें किराएदार की पत्नी पर बुरी नियत और पैसों की लेनदेन के चक्कर घटना की वजह बना है पुलिस ने इस कांड को अंजाम देने वाले जीजा साले के साथ उसकी पत्नी को मथुरा से हिरासत में लिया है. एसपी अभिषेक तिवारी ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को आगासौद थाना के कटाई गांव के पास एक खेत में डेड बॉडी होने की सूचना मिली थी पुलिस मौके पर पहुंची जिसकी शिनाख्त पीजी कॉलेज बीना के लैब टेक्नीशियन 60 वर्षीय रामकिशोर वशिष्ट के रूप में की गई थी घटनास्थल पर 2 जोड़ी चप्पल खेलें बिना सिम के मोबाइल सहित अन्य चीजें पाई गई थी, इसमें धारा 302 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, आरोपी संतोष लोधी उसकी पत्नी और उसके साले उदय भान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल किया, संतोष ने पुलिस को बताया कि करीब ढाई साल पहले वह अपनी पत्नी के साथ रामकिशोर के मकान में किराए से रहते थे, संतोष को शक था रामकिशोर उसकी पत्नी को पैसे देने और अवैध संबंध होने का शक था, 6 महीने बाद रामकिशोर ने उसका घर खाली कर दूसरी जगह मकान किराए से लेकर रहने लगा था, उसके बाद भी रामकिशोर संतोष की पत्नी से मिलने के लिए आया जाया करता था जिसका विरोध पत्नी ने किया तो रामकिशोर पैसे के लिए दबाव बनाने लगा ,एक हफ्ते पहले संतोष ने पत्नी के साथ बैठकर योजना बनाई थी फिर उसे बाइक पर पैसे देने का बहाना बनाकर ले गए जहां उदय ने उसके हाथ बांधे और संतोष ने पत्थर पटक दिया था, पत्नी ने साक्ष्य छुपाने और घटना में सहयोग किया, तीनो को न्यायलय में पेश आकर जेल भेज दिया गया है तो वही खुलासा करने वाली टीम को दस हजार का इनाम मिलेगा।


By - SAGAR TV NEWS
01-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.