सागर-डॉक्टर की लापरवाही से हुई डेथ के मामले ने पकड़ा तूल मौके पर पहुंचे विधायक

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ परिजनों ने
डेड बॉडी रखकर किया चक्का जाम

सागर-डॉक्टर की लापरवाही से हुई डेथ के मामले ने पकड़ा तूल मौके पर पहुंचे विधायक

सागर जिले के देवरी में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई डेथ के मामले में अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले में सेन समाज के लोगों ने पुलिस थाना देवरी में शिकायत दर्ज कराई और अपनी अपनी दुकानें बंद करके एसडीओपी कार्यालय के सामने डेड बाडी रखकर चक्का जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। इन लोगों की मांग है कि बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। वही सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव पहुंचे और उन्होंने प्रषासन से मांग की है कि मृतक दिव्यांग है और उसे करीब 10 लाख की मुआवजा राशि दी जाए, साथ ही झोलाछाप डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की जाए ताकि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ ऐसा खिलवाड़ ना हो। वही मौके पर एसडीओपी पूजा शर्मा पहुंची और उनकी समझाइश पर वे लोग माने और प्रदर्षन षांत किया। इसके साथ ही एसडीओपी ने डॉक्टर समीर विश्वास के खिलाफ एफआई आर दर्ज करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि बुधवार को ग्राम सुना वीजा गौर निवासी 42 वर्षीय बलराम सेन अपनी पत्नी सरोज रानी के साथ सर्दी, जुखाम, बुखार का इलाज कराने गए थे, जहां डॉक्टर समीर विश्वास ने गलत इलाज कर दिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और डॉक्टर समीर विश्वास अपने वाहन से उसे सागर ले गए जहां एक निजी अस्पताल में उसकी जान चली गई थी।
हर्ष यादव कांग्रेस विधायक देवरी


By - sagar tv news
28-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.