सागर-बाबा बागेश्वर के दिब्य दरबार में इतनी भीड़ की 40 एकड़ का पंडाल भी छोटा पड़ गए || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर के बहेरिया में चल रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के तीसरे दिन दिव्य दरबार लगाया गया, दरबार में दो लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ आई. जिसमें उन्होंने 25 से ज्यादा लोगों की अर्जियां स्वीकार करते हुए बालाजी महाराज की प्रेरणा से इनके पर्चे लिखे. महाराज के द्वारा दिव्य दरबार में पहले पर्चे लिखकर रख लिया जाता था इसके बाद भी भीड़ में से किसी का नाम पुकारते थे और उसे बुलाते थे उसकी समस्या सुनते थे पर्चे में वही बातें निकलती जो उनके दवरा प्रश्न किया जाता फिर उसका समाधान भी बताया की कहां कोई तंत्र विद्या है कहां देवी देवता नाराज हैं और किसको क्या करना चाहिए दिव्य दरबार में सागर के अलावा दिल्ली महाराष्ट्र से आए लोगों की भी अर्जियां स्वीकार की गई दिल्ली से आई, कथा पंडाल में लाखो की संख्या में लोग पहुंच गए पंडाल खचा खच भीड़ से भर गया, पंडाल और उसके आसपास केवल लोग ही लोग नजर आ रहे थे, दिब्य दरवार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोग तरह तरह के जतन करते हुएभी नजर आए, कोई दीवारों पर तो कोई वाहनों पर तपती धुप में घंटो बैठे रहे तो वही उनके निकलने वाले मार्ग पर भी हजारो की संख्या में भीड़ जमा रही।


By - SAGAR TV NEWS
27-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.