लंदन यूनिवर्सिटी में भारत का मान बढ़ायेंगे सागर के सपूत

d

 

लंदन यूनिवर्सिटी में भारत का मान बढ़ायेंगे सागर के सपूत


सागर - यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन द्वारा 15 एवं 16 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। जिसमे देश से अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के जिनवाणी तत्वरसिक जिनशासन सेवक युवा विद्वान अंकुर शास्त्री, आच्युतकांत जैन एवं जिनेश सेठ सम्मिलित होकर सकल जैन समाज सहित भारत का गौरव बढ़ावेंगे।
फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया तीनों युवा विद्धान आज गुरुवार 13 अप्रैल को लंदन के लिए रवाना होंगे जो जैनदर्शन के विविध विषयों पर अपने शोध पत्र उक्त संगोष्ठी में प्रस्तुत करेंगे। इस संगोष्ठी में अंकुर शास्त्री द्वारा 16 वीं सदी के जैन संत आचार्य तारण स्वामी के जीवन दर्शन और भारतीय दर्शन में उनके योगदान पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। जबकि जिनेश सेठ आचार्य कुंदकुंददेव द्वारा रचित ग्रँथराज समयसार पर अपना शोध पत्र पढ़ेंगे। इसके अलावा अच्युतकांत शास्त्री द्वारा जैनदर्शन के प्रमुख सिद्धांत निमित्त उपादान को लेकर शोध पत्र पेश किया जाएगा।
अखिलेश समैय्या ने बताया कि यह प्रथम अवसर है जब विश्व स्तरीय संगोष्ठी में दुनिया के विभिन्न देशों से अनेकों विद्वान पहुंच रहे हैं। इस दौरान संगोष्ठी में जैन आचार, संस्कृति एवं आहार आदि पर भी प्रायोगिक सत्र होंगे। जो जैन दर्शन के व्यवहारिक पक्ष को प्रस्तुत करेंगे। मध्यप्रदेश से अंकुर शास्त्री अकेले हैं जो संगोष्ठी में भाग ले रहे हैं तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संभवतः पहली बार है जब तारण स्वामी के जीवन दर्शन पर विमर्श होगा।
गौरतलब है कि अंकुर शास्त्री, जिनेश सेठ एवं आच्युतकान्त शास्त्री तीनों युवा विद्वान पीएचडी कर रहे हैं तथा शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए रुचिवंत हैं जो अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन सहित सकल जैन समाज के लिए गौरव की बात है। तीनों युवा विद्धानों की उपलब्धि पर सकल जैन समाज के साथ सकल तारण तरण दिगम्बर जैन समाज, दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल, पण्डित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, तारण तरण युवा परिषद एवं नवयुवक मंडल, सर्वोदय अहिंसा सहित विभिन्न संगठनों और संस्थाओं द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित कर इस सुंदर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया है।


By - sagar tv news
12-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.